Monday, February 24, 2025

संयुक्त राष्ट्र यूरोप में शांति के लिए काम करे

Department of State United States of America

अनुवादअमेरिकी विदेश विभाग केसौजन्य से



अमेरिकी विदेश मंत्रालय
प्रवक्ता कार्यालय
तत्काल जारी करने के लिए
विदेश मंत्री मार्को रूबियो का वक्तव्य
फ़रवरी 21, 2025

राष्ट्रपति ट्रंप रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्त करने और एक सहमति बनाने को लेकर प्रतिबद्ध हैं जिससे लंबे समय की शांति बन सके न कि अस्थायी विराम हो। इस सोमवार, 24 फ़रवरी को रूस-यूक्रेन युद्ध के तीन वर्ष हो गए। यह युद्ध अब बहुत लंबा चल गया है, जिसकी यूक्रेन और रूस को बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है।

अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र के समक्ष एक सरल और ऐतिहासिक समझौते का प्रस्ताव रखा है और सभी सदस्य देशों से हम आग्रह करते हैं कि वे इसका समर्थन करें ताकि शांति का पथ प्रशस्त हो सके। यह समझौता राष्ट्रपति ट्रंप के विचारों के तालमेल में है कि संयुक्त राष्ट्र को अपने मूलभूत सिद्धांतों पर लौटना चाहिए जो संयुक्त राष्ट्र के चार्टर में निहित हैं, यानि कि अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा की बहाली, जिसमें विवादों का शांतिपूर्ण समाधान करना भी शामिल है। अगर संयुक्त राष्ट्र अपने मूल उद्देश्य को लेकर वाकई प्रतिबद्ध है, तो हमें यह स्वीकार करना चाहिए कि इस रास्ते में चुनौतियाँ भले खड़ी हों, एक स्थायी शांति का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। इस समझौते के समर्थन के साथ ही हम मानते हैं कि यह संघर्ष अत्यंत बुरा रहा, और संयुक्त राष्ट्र इसे खत्म करने में मदद कर सकता है और शांति संभव है।

हम मानते हैं कि यह युद्ध को ख़त्म करने का समय है। हमारे पास यह मौका है कि हम एक ऐसा माहौल तैयार करें जो शांति की तरफ जाता हो। हम सभी संयुक्त राष्ट्र सदस्यों से अपील करते हैं कि वह इस उद्देश्य में अमेरिका के साथ आएं।


मूल स्रोत: https://www.state.gov/the-un-must-act-to-bring-peace-to-europe/

अस्वीकरण: यह अनुवाद शिष्टाचार के रूप में प्रदान किया गया है और केवल मूल अंग्रेज़ी स्रोत को ही आधिकारिक माना जाना चाहिए।


This email was sent to stevenmagallanes520.nims@blogger.com using GovDelivery Communications Cloud on behalf of: Department of State Office of International Media Engagement · 2201 C Street, NW · Washington, DC · 20520 GovDelivery logo

No comments:

Page List

Blog Archive

Search This Blog

Kills more cancer cells than a dose of radiation

Big Pharma knows more about this than they're letting on ...