Wednesday, January 22, 2025

राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के उद्घाटन भाषण के अंश

Department of State United States of America

अनुवादअमेरिकी विदेश विभाग केसौजन्य से



व्हाइट हाउस
यू.एस. कैपिटल
वाशिंगटन, डी.सी.
बारह बजकर दस मिनट.

आज के बाद से, हमारा देश समृद्धि की तरफ जाएगा और फिर से उसका सम्मान होगा दुनिया भर में। हम हर देश के लिए ईर्ष्या का पात्र होंगे और हम अब किसी को अपना फायदा उठाने नहीं देंगे। ट्रंप प्रशासन में हर दिन, मैं, सीधे कहूं तो, अमेरिका को सबसे आगे रखूंगा।

हमारी संप्रुभता वापस लौटेगी। हमारी सुरक्षा फिर से सुदृढ़ होगी। न्याय के पैमाने फिर से संतुलन में लाए जाएंगे। न्याय विभाग और सरकार का क्रूर, अनुचित, और हिंसक इस्तेमाल बंद होगा।

और हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी एक ऐसा राष्ट्र बनाना जो गर्वान्वित हो, समृद्ध हो और स्वतंत्र हो।

अमेरिका जल्दी ही महान, मज़बूत और पहले से कहीं अधिक असाधारण होगा।

मैं राष्ट्रपति के कार्यकाल की तरफ पूरे आत्मविश्वास और उम्मीदों से भरा हुआ लौटा हूं कि हम राष्ट्रीय सफलता की एक नई रोमांचक शुरुआत करने वाले हैं। परिवर्तन की एक लहर पूरे देश में चल रही है, सूरज की रोशनी पूरी दुनिया में बरस रही है, और अमेरिका के पास इसका लाभ उठाने का ऐसा अवसर है जो पहले कभी नहीं था।

लेकिन पहले, हमें उन चुनौतियों के प्रति ईमानदार होना होगा जो हमारे सामने हैं। ढेर सारी चुनौतियां हैं, लेकिन वे उस अभूतपूर्व बदलाव की गति में समाप्त हो जाएगी जिसे दुनिया इस समय देख रही है संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में।

आज यहां हम जुटे हैं, हमारी सरकार के सामने विश्वास का संकट है। कई सालों से, एक रैडिकल और भ्रष्ट प्रशासन ने हमारे नागरिकों से उनकी संपदा और ताकत छीनी है जबकि समाज के स्तंभ टूटे हुए थे और लग रहा था कि वो पूरी तरह से नष्ट होने वाले हैं।

एक ऐसी सरकार जो घरेलू स्तर पर एक साधारण संकट का प्रबंधन ठीक से नहीं कर पा रही थी और साथ ही विदेश में हर मोर्चे पर विफलता की सूची को बड़ा करती जा रही थी।

इस सरकार ने हमारे बेहतरीन, कानून का पालन करने वाले नागरिकों की सुरक्षा नहीं की बल्कि ख़तरनाक अपराधियों की सुरक्षा की और उन्हें शरण दी, जिसमें से कई, जेलों और मानसिक रोग के संस्थानों से भागे हैं, जो पूरी दुनिया से हमारे देश में अवैध तरीके से आए हैं।

ऐसी सरकार जिसने विदेशों की सीमा की सुरक्षा के लिए असीमित फंडिंग उपलब्ध कराई लेकिन अमेरिकी सीमाओं का बचाव नहीं किया, सबसे ज़रूरी कि अपने लोगों का बचाव नहीं किया।

आज, मैं हस्ताक्षर करूंगा कई ऐतिहासिक कार्यकारी आदेशों पर। इस कार्रवाई के साथ, हम शुरू करेंगे अमेरिका को पुनर्स्थापित करना और कामन सेंस की भाषा में क्रांति। यह सब कॉमन सेंस की बात है।

पहला, मैं दक्षिणी सीमा पर राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा करूंगा।

अवैध रुप से उस सीमा से आना तत्काल प्रभाव से बंद होगा, और हम शुरू करेंगे प्रक्रिया, लाखों-लाख अपराधियों को वापस भेजने की उन जगहों को जहां से वो आए हैं। हम मेक्सिको में बने रहें की रणनीति को फिर से लागू करेंगे।

मैं पकड़ो और छोड़ो की प्रक्रिया को खत्म कर दूंगा।

और मैं दक्षिणी सीमा पर सैनिक भेजूंगा ताकि हमारे देश में भयावह रूप से हो रही घुसपैठ को रोका जाए।

आज जो आदेश मैं जारी करूंगा, उसके तहत हम माफिया गिरोहों को विदेशी आतंकवादी संगठन के रूप में चिन्हित कर देंगे।

और एलियन एनिमिज़ एक्ट 1978 को लागू करते हुए, मैं सरकार को निर्देश दूंगा कि वह संघीय और राज्य स्तर की हर तरह की कानूनी ताकत का इस्तेमाल करते हुए हर तरह के विदेशी गैंग और अपराधी नेटवर्क को खत्म करे जो अमेरिकी ज़मीन पर अपराध को फैला रहे हैं जिसमें हमारे बड़े और छोटे शहर शामिल हैं।

कमांडर इन चीफ की हैसियत से मेरी इससे बड़ी कोई जिम्मेदारी नहीं कि मैं धमकियों और घुसपैठ से अपने देश की रक्षा करूं, और मैं वही करने वाला हूं। मैं यह काम इस स्तर पर करूंगा जो पहले किसी ने कभी देखा नहीं होगा।

अमेरिका एक बार फिर निर्माण करने वाला देश बनेगा, और हमारे पास कुछ ऐसा है जो किसी भी निर्माण करने वाले देश के पास नहीं है—सबसे बड़ी मात्रा में तेल और गैस किसी भी अन्य देश की तुलना में इस पृथ्वी पर— और हम इसका इस्तेमाल करेंगे। हम इसका इस्तेमाल करेंगे।

हम कीमतों को कम करेंगे, अपने सामरिक रिजर्व्स को फिर से ऊपर तक भरेंगे और पूरी दुनिया में अमेरिकी ऊर्जा का निर्यात करेंगे।

मैं तत्काल ही हमारी व्यापार प्रणाली को बदलूंगा ताकि अमेरिकी कामगारों और उनके परिवारों की रक्षा की जा सके। दूसरे देशों को धनी बनाने के लिए अपने नागरिकों पर टैक्स लगाने की बजाय हम दूसरे देश पर टैक्स लगाएंगे ताकि हमारे नागरिक संपन्न हो सकें।

इस उद्देश्य के लिए, हम एक्सटर्नल रेवेन्यू सर्विस बना रहे है जो हर तरह का राजस्व और टैक्स जमा करेगी। यह हमारे खजाने के लिए बड़ी मात्रा मे विदेशी स्त्रोतों से पैसा जुटाएगा।

2017 की तरह, हम एक बार फिर सबसे मज़बूत सेना का निर्माण करेंगे जो दुनिया ने देखी होगी। हम अपनी सफलता का मापेंगे युद्ध जीतने से नहीं बल्कि इस बात से कि हमने कितने युद्धों को समाप्त किया—और शायद सबसे ज़रूरी वो युद्ध जिसमें हम बिल्कुल शामिल नहीं होंगे।

मेरे लिए सबसे गौरवान्वित करने वाला काम रहा है शांति स्थापना और लोगों को एक करने का। मैं यही करना चाहता हूं: शांति स्थापित करना और एकीकृत करना।

मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि कल, मेरे पद ग्रहण करने से एक दिन पहले, मध्य पूर्व में बंधकों को छोड़ा गया है और वे अपने परिवारों के पास वापस लौट रहे हैं।

अमेरिका, पृथ्वी पर एक महान, सबसे ताकतवर, सबसे सम्मानित देश के रूप में अपनी जगह दोबारा हासिल करेगा जिससे पूरी दुनिया को प्रेरणा मिलेगी और वह अमेरिका की प्रशंसा करेंगे।

अभी से कुछ समय बाद, हम गल्फ ऑफ मेक्सिको का नाम बदल कर उसे गल्फ ऑफ अमेरिका करेंगे—(तालियां)—और हम अपने महान पूर्व राष्ट्रपति विलियम मैकिनले के नाम की गरिमा को वापस लाएंगे माउंट मैकिनले नाम पुन: रख कर, जो उसकी सही जगह होगी।

राष्ट्रपति मैकिनले ने हमारे देश को बहुत धनी बनाया था अपनी प्रतिभा और टैक्स प्रणाली से—वह एक बेहतरीन उद्यमी थे—जिन्होंने टेडी रूज़वेल्ट को उनके कई बड़े कामों के लिए धन मुहैया कराया जिसमें पनामा नहर को बनाना भी था, जिसे बेवकूफाना तरीके से पनामा को दे दिया गया—यूनाइटेड स्पेट्स— मेरा मतलब है यूनाइटेड स्टेट्स, सोच कर देखिए, कि हमने इस परियोजना में इतना पैसा लगाया और पनामा नहर को बनाने में 38000 जानें गईं।

हमारे साथ बहुत बुरा सलूक हुआ है इस बेवकूफाना उपहार के कारण जो कभी नहीं दिया जाना चाहिए था और पनामा ने अपना वादा भी तोडा है।

इस सौदे का उद्देश्य और इस समझौते की आत्मा के साथ छेड़छाड़ हुई है। अमेरिका के जहाज़ों से बहुत अधिक पैसा लिया जा रहा है और हमारे साथ हर तरह से खराब व्यवहार किया जा रहा है जिसमें हमारी नौसेना के साथ खराब व्यवहार भी शामिल है।

और सबसे ऊपर कि चीन पनामा नहर को ऑपरेट कर रहा है। हमने चीन को पनामा नहर नहीं दिया था। हमने इसे पनामा को दिया था और हम इसे वापस ले रहे हैं।

अमेरिका एक बार फिर खुद को बढ़ते हुए देश के रूप में लेगा—ऐसा देश जो अपनी समृद्धि को बढ़ाए, जमीन को बढ़ाए, शहर बनाए, उम्मीदों को बढ़ाए और साथ ही नए और सुंदर इलाकों में अपना झंडा बुलंद करे।

और हम सितारों तक अपने भविष्य का पीछा करेंगे, अमेरिकी एस्ट्रोनॉट मंगल ग्रह पर स्टार और स्ट्राइप्स का हमारा झंडा गाड़ेंगे।

हम ऐसे देश बनेंगे जैसा कोई और देश नहीं, करूणा, और साहस से भरपूर, असाधारण. हमारी ताकत सभी युद्धों को रोकेगी और एकता की नई इबारत लिखेगी इस दुनिया में जो गुस्सैल, हिंसक और अप्रत्याशित हो चुकी है।

अमेरिका फिर से सम्मानित होगा और हर धर्म, जाति के लोग उससे प्रेम करेंगे, सद्भाव रखेंगे। हम समृद्ध होंगे, गौरव से भरे होंगे और हम मजबूत होंगे और हम जीतेंगे पहले से अधिक।

हमें कोई नहीं जीत सकेगा और न ही कोई धमका सकेगा, हम तोड़े नहीं जा सकेंगे और हम असफल नहीं होंगे। आज के बाद से, संयुक्त राष्ट्र अमेरिका स्वतंत्र, संप्रभु और आज़ाद देश होगा।


मूल स्रोत: https://www.whitehouse.gov/remarks/2025/01/the-inaugural-address/

अस्वीकरण: यह अनुवाद शिष्टाचार के रूप में प्रदान किया गया है और केवल मूल अंग्रेज़ी स्रोत को ही आधिकारिक माना जाना चाहिए।


This email was sent to stevenmagallanes520.nims@blogger.com using GovDelivery Communications Cloud on behalf of: Department of State Office of International Media Engagement · 2201 C Street, NW · Washington, DC · 20520 GovDelivery logo

No comments:

Page List

Blog Archive

Search This Blog