Tuesday, May 3, 2022

दुनियाभर में LGBTQI+ लोगों के मानवाधिकारों को आगे बढ़ाने को लेकर प्रेसिडेंशियल मेमोरैन्डम के कार्यान्वयन पर पहली वार्षिक इंटरएजेंसी रिपोर्ट जारी

Department of State United States of America

अनुवादअमेरिकी विदेश विभाग केसौजन्य से



अमेरिकी विदेश मंत्रालय
प्रवक्ता का कार्यालय
विदेश मंत्री एंटनी जे. ब्लिंकन का बयान
28 अप्रैल, 2022

आज हमने दुनियाभर में लेस्बियन, गे, बायसेक्शुल, ट्रांसजेंडर, क्वीअर और इंटरसेक्स लोगों (LGBTQI+)के मानवाधिकारों को आगे बढ़ाने पर 2021 के प्रेसिडेंशियल मेमोरैन्डम को अमेरिकी सरकार द्वारा लागू करने पर पहली बार सार्वजनिक रिपोर्ट जारी की। इस रिपोर्ट में पिछले वर्ष के दौरान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर LGBTQI+ लोगों के मानवाधिकारों की रक्षा और उसे बढ़ावा देने की हमारी कोशिशों का विस्तार से ज़िक्र है। ये मेरी उम्मीद है कि ये ऐतिहासिक रिपोर्ट दुनियाभर में अन्य सरकारों को  LGBTQI+ लोगों के मानवाधिकार को आगे बढ़ाने के लिए ऐसे ही क़दम उठाने और उन कोशिशों को सार्वजनिक रूप से सामने लाने के लिए प्रेरित करेगी। LGBTQI+ लोगों के मानवाधिकारों की रक्षा और उसे आगे बढ़ाना इस सरकार के लिए विदेश नीति की एक प्राथमिकता है। ये बहुत अहम है कि नस्ल और जातीयता, लिंग, विकलांगता, धर्म और राष्ट्रीय पहचान जैसे कुछ प्रभावों को स्वीकार करते हुए हम हिंसा और भेदभाव पर ध्यान देते हैं, जिनका LGBTQI+ लोग सामना करते हैं। जैसे कि ये रिपोर्ट दिखाती है, अमेरिका की सरकार  LGBTQI+ लोगों की स्थिति और आचरण के अपराधीकरण को ख़त्म करने के प्रयासों का समर्थन करके,  LGBTQI+ समुदाय के कमजोर शरणार्थियों और शरण चाहने वालों की रक्षा करने की मांग करके, LGBTQI+ लोगों के मानवाधिकारों की रक्षा के लिए विदेशी सहायता प्रदान करके और बिना भेदभाव के उनके संरक्षण को आगे बढ़ा कर, विदेश में LGBTQI+ लोगों के मानवाधिकारों के हनन पर जवाब देकर, समान विचारधारा वाले देशों के गठबंधन बना कर और LGBTQI+ लोगों के भेदभाव के खिलाफ लड़ाई में अंतरराष्ट्रीय संगठनों को शामिल करके इन प्राथमिकताओं को आगे बढ़ाती है। हमारी सामूहिक कोशिशें

यौन रुचि, लिंग पहचान या अभिव्यक्ति और यौन विशेषताओं के आधार पर हिंसा और भेदभाव को खत्म करने के लक्ष्य की ओर ले जाती हैं। समानता और हिस्सेदारी सभी के लिए मजबूत समाज का निर्माण करती है। मैं LGBTQI+ लोगों के मानवाधिकारों के रक्षकों और नागरिक समाज संगठनों के बेहद अर्थपूर्ण और महान कार्य को अहमियत देता हूँ, क्योंकि वे सभी के लिए मानवाधिकार के सम्मान को आगे बढ़ाना चाहते हैं। वे हमारे भागीदार और सहयोगी हैं, जैसा कि समान सोच रखने वाली सरकारें और बहुपक्षीय संस्थाएँ हैं, जिनके साथ हम प्रगति को तेज़ करने के लिए मिलकर काम करते हैं।

ये रिपोर्ट लोगों के लिए इस लिंक पर मौजूद है- https://www.state.gov/lgbtqi-human-rights/.


मूल स्रोत: https://www.state.gov/release-of-the-first-annual-interagency-report-on-the-implementation-of-the-presidential-memorandum-on-advancing-the-human-rights-of-lgbtqi-persons-around-the-world/.

अस्वीकरण: यह अनुवाद शिष्टाचार के रूप में प्रदान किया गया है और केवल मूल अंग्रेज़ी स्रोत को ही आधिकारिक माना जाना चाहिए।


This email was sent to stevenmagallanes520.nims@blogger.com using GovDelivery Communications Cloud on behalf of: Department of State Office of International Media Engagement · 2201 C Street, NW · Washington, DC · 20520 GovDelivery logo

No comments:

Page List

Blog Archive

Search This Blog

Despite the TSLA crash, these traders are 9 for 9

Just see for yourself................................................................................ ...