Friday, November 5, 2021

मानवाधिकार प्रथाओं पर देश आधारित रिपोर्ट 2020 में प्रजनन अधिकारों पर परिशिष्ट

Department of State United States of America

अनुवादअमेरिकी विदेश विभाग केसौजन्य से



अमेरिकी विदेश विभाग
प्रवक्ता का कार्यालय
विदेश मंत्री एंटनी जे. ब्लिंकन का बयान
नवंबर 4, 2021

जब विदेश विभाग ने इस साल की शुरुआत में मानवाधिकार प्रथाओं पर देश आधारित रिपोर्ट 2020 जारी की थी, तो मैंने इसमें प्रजनन अधिकारों वाला खंड दोबारा जोड़ने का इरादा जताया था – क्योंकि महिलाओं के अधिकार भी मानवाधिकार हैं। आज हम देश आधारित रिपोर्ट का अद्यतन संस्करण जारी कर रहे हैं जिसमें यौन और प्रजनन स्वास्थ्य एवं अधिकारों से संबंधित मुद्दों की एक विस्तृत श्रृंखला पर जानकारी दी गई है। यहां उपलब्ध: https://www.state.gov/reports/2020-country-reports-on-human-rights-practices/, प्रत्येक देश आधारित रिपोर्ट 2020 में अब एक परिशिष्ट के तहत मातृ मृत्यु दर, गर्भनिरोधकों की सुलभता पर विपरीत असर डालने वाली सरकारी नीतियां, गर्भावस्था और प्रसव के दौरान दक्ष स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच, आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं की सुलभता तथा यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच के मामले में महिलाओं के खिलाफ़ भेदभाव, जिसमें लिंग आधारित हिंसा से प्रभावित लोग भी शामिल हैं, जैसे प्रमुख मुद्दों पर जानकारी शामिल की गई है।

मानवाधिकार प्रथाओं पर वार्षिक देश आधारित रिपोर्ट में लगभग 200 देशों और क्षेत्रों में सरकारों द्वारा मानवाधिकारों और मौलिक स्वतंत्रताओं के अनुपालन की स्थिति पर तथ्यात्मक विवरण शामिल किया गया है। पूर्व में रिपोर्टों में शामिल किए जाते रहे उपरोक्त विषयों के कवरेज को फिर से बहाल कर अमेरिका महिलाओं और बालिकाओं के सशक्तिकरण और लैंगिक समानता की प्रगति का समर्थन कर रहा है, जिसमें उनके यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य और अधिकारों को बढ़ावा देना शामिल है। आगे से, विदेश विभाग वार्षिक रिपोर्टों में इन मुद्दों पर विवरण शामिल करना जारी रखेगा।

यह पहल महिलाओं और बालिकाओं के अधिकारों और गरिमा के प्रति प्रशासन की व्यापक प्रतिबद्धता के अनुरूप है, जिसे पिछले महीने व्हाइट हाउस की लैंगिक समता एवं समानता पर राष्ट्रीय रणनीति में पेश किया गया था, जोकि हमारी सामूहिक समृद्धि और सुरक्षा को आगे बढ़ाने में लैंगिक समानता के महत्व पर ज़ोर देने वाली अमेरिका सरकार की पहली रणनीति है।


मूल स्रोत: https://www.state.gov/2020-country-reports-on-human-rights-practices-addenda-on-reproductive-rights/

अस्वीकरण: यह अनुवाद शिष्टाचार के रूप में प्रदान किया गया है और केवल मूल अंग्रेज़ी स्रोत को ही आधिकारिक माना जाना चाहिए।


This email was sent to stevenmagallanes520.nims@blogger.com using GovDelivery Communications Cloud on behalf of: Department of State Office of International Media Engagement · 2201 C Street, NW · Washington, DC · 20520 GovDelivery logo

No comments:

Page List

Blog Archive

Search This Blog

Americans Are Panic Buying Toilet Paper Again And F1 Teams Up With LV

Newsletter Oct 3, 2024 ...