Thursday, December 2, 2021

विश्व एड्स दिवस, 2021

Department of State United States of America

अनुवादअमेरिकी विदेश विभाग केसौजन्य से



व्हाइट हाउस
नवंबर 30, 2021

अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा
उद्घोषणा

दशकों से, विश्व एड्स दिवस को दुनिया भर के लोगों के लिए एचआईवी के खिलाफ़ लड़ाई में एकजुट खड़े होने के अवसर के रूप में मान्यता मिली हुई है। इस वर्ष विश्व एड्स दिवस पर, हमारा ध्यान स्वास्थ्य संबंधी पक्षपात और असमानताओं को दूर करने और यह सुनिश्चित करने पर केंद्रित है कि एचआईवी पीड़ितों की आवाज़ वैश्विक स्तर पर एचआईवी महामारी को समाप्त करने के हमारे प्रयासों के केंद्र में हो।

हालांकि हमने एड्स का पहला मामला सामने आने के बाद से पिछले 40 वर्षों में उल्लेखनीय प्रगति की है, लेकिन यह बीमारी एक गंभीर जनस्वास्थ्य चुनौती बनी हुई है – और हम महामारी की शुरुआत के बाद से एड्स संबंधी रुग्णता के कारण जान गंवाने वाले 700,000 अमेरिकियों सहित 36 मिलियन से अधिक लोगों को सम्मानपूर्वक याद करने में अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ हैं। एचआईवी महामारी को समाप्त करने के अपने साझा लक्ष्य को हासिल करने की कोशिश करते हुए हम दुनिया भर के लगभग 38 मिलियन एचआईवी पीड़ितों के साथ खड़े होने की अपनी प्रतिबद्धता को भी दोहराते हैं।

कोविड-19 महामारी ने हमारे बहादुर स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम पंक्ति के कार्मिकों के सामने मौजूद चुनौतियों को और बढ़ा दिया है, फिर भी वे एचआईवी की रोकथाम संबंधी आवश्यक सेवाएं प्रदान करने तथा एचआईवी पीड़ितों की ज़रूरी देखभाल और उपचार का काम जारी रखे हुए हैं। महामारी ने एचआईवी अनुसंधान को भी बाधित किया है तथा एचआईवी की रोकथाम, रोगियों की देखभाल और उपचार संबंधी कार्यक्रमों की सभी समुदायों—विशेष रूप से गैरश्वेत समुदायों, किशोरियों एवं युवतियों और एलजीबीटीक्यूआई+ समुदाय—के लिए समतापूर्ण उपलब्धता की दिशा में अधूरी प्रगति को उजागर किया है।

मेरा प्रशासन एचआईवी महामारी को समाप्त करने के अपने प्रयासों को जारी रखने, जड़ जमाए बैठी स्वास्थ्य असमानताओं को क़ायम रखने वाली प्रणालियों और नीतियों को ख़त्म करने, और सबके लिए एक स्वस्थ दुनिया के निर्माण को लेकर दृढ़प्रतिज्ञ है। इससे पहले इसी साल, मैंने पूरे देश में एचआईवी संक्रमण की संख्या को कम करने के हमारे प्रयासों के समन्वय के लिए राष्ट्रीय एड्स नीति के व्हाइट हाउस कार्यालय को पुनर्स्थापित किया। इस सप्ताह, मेरा प्रशासन नए नैदानिक उपायों संबंधी स्वास्थ्य असमानताओं को कम करने तथा व्यापक, साक्ष्य-आधारित एचआईवी-निवारण उपायों की सुलभता बढ़ाने के लिए अद्यतन राष्ट्रीय एचआईवी/एड्स रणनीति जारी कर रहा है। यह अद्यतन रणनीति निष्पक्षता को हमारे प्रयासों की आधारशिला बनाएगी और संपूर्ण सरकार के स्तर पर एचआईवी से मुक़ाबले की नीति को आत्मसात करेगी।

मेरे बजट प्रस्ताव में एचआईवी निदान और एड्स से संबंधित मौतों को कम करने हेतु स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग की अमेरिका में एचआईवी महामारी के ख़ात्मे की पहल हेतु 670 मिलियन डॉलर देने का प्रस्ताव शामिल है। मेरे प्रशासन ने एचआईवी के खिलाफ़ हमारे राष्ट्र के प्रयासों के विस्तार हेतु आवश्यक ज्ञान और विशेषज्ञता रखने वाले विभिन्न पृष्ठभूमियों के सदस्यों को शामिल कर एचआईवी/एड्स पर राष्ट्रपति की सलाहकार परिषद को भी मज़बूत किया है।

मेरा प्रशासन 2030 तक एक जनस्वास्थ्य ख़तरे के रूप में एड्स महामारी को समाप्त करने में दुनिया की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है। एड्स राहत हेतु अमेरिकी राष्ट्रपति की आपातकालीन योजना (पेपफ़ार) के माध्यम से, हमने 21 मिलियन से अधिक लोगों की जान बचाई है, लाखों एचआईवी संक्रमणों को रोका है, और एचआईवी महामारी पर नियंत्रण करने या एचआईवी उपचार संबंधी महत्वाकांक्षी लक्ष्यों को हासिल करने में दुनिया भर के कम से कम 20 देशों का समर्थन किया है। पिछले 18 वर्षों में हुई यह उल्लेखनीय प्रगति मज़बूत द्विदलीय अमेरिकी नेतृत्व और अमेरिकी उदारता के कारण संभव हो पाई है। अब, साझेदार सरकारों और समुदायों के साथ मिलकर, मेरा प्रशासन समतापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं और समाधानों के ज़रिए एचआईवी महामारी पर सतत नियंत्रण के लिए एक महत्वाकांक्षी दृष्टिकोण घोषित कर रहा है, पेपफ़ार समर्थित देशों में सभी के लिए बेहतर स्वास्थ्य की दिशा में योगदान कर रहा है, तथा हर जगह एचआईवी महामारी को समाप्त करने के लक्ष्य हेतु एड्स, क्षय रोग एवं मलेरिया से मुक़ाबले के वैश्विक कोष, यूएनएड्स और अन्य क्षेत्रीय एवं स्थानीय साझेदारों के साथ काम कर रहा है।

एचआईवी महामारी को समाप्त करना हमारे लिए संभव है, और हम इस काम को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। विश्व एड्स दिवस पर, हम पिछले 4 दशकों की प्रगति को आगे बढ़ाने; मानवाधिकारों की रक्षा और विस्तार करने; अनुसंधान, विज्ञान और डेटा आधारित समाधानों का समर्थन करने; आवास, शिक्षा और आर्थिक सशक्तिकरण की सुलभता बढ़ाने; तथा कलंक एवं भेदभाव से लड़ने हेतु खुद को पुनर्समर्पित करते हैं। किसी भी एचआईवी पीड़ित को नाहक अपराधबोध और पूर्वाग्रह का शिकार नहीं होना चाहिए, जिसका अब भी बहुत से लोगों को अनुभव करना पड़ता है। हमें यहां स्वदेश में और दुनिया भर के समुदायों में एचआईवी/एड्स से निपटने के नए तरीके ढूंढने और आजमाने चाहिए।

अब, इसलिए, मैं, जोसेफ़ आर. बाइडेन जूनियर, अमेरिका का राष्ट्रपति, संविधान और अमेरिका के क़ानूनों द्वारा मुझ में निहित अधिकार के तहत, एतद द्वारा 1 दिसंबर 2021 को विश्व एड्स दिवस घोषित करता हूं। मैं अमेरिका और इसके प्रदेशों के गवर्नरों और अमेरिकी लोगों से एड्स से जान गंवाने वालों को स्मरण करने के कार्यक्रमों में एचआईवी समुदाय के साथ शामिल होने तथा एचआईवी पीड़ितों का समर्थन करने, उन्हें सम्मान देने और उनसे सहानुभूति दिखाने का आग्रह करता हूं।

साक्ष्य के रूप में, इस दस्तावेज़ पर मैं ईस्वी दो हज़ार इक्कीस वर्ष, और संयुक्त राज्य अमेरिका की स्वतंत्रता के दो सौ छियालीसवें साल, में आज नवंबर के तीसवें दिन, हस्ताक्षर कर रहा हूं।

जोसेफ आर. बाइडेन जूनियर


मूल स्रोत: https://www.whitehouse.gov/briefing-room/presidential-actions/2021/11/30/a-proclamation-on-world-aids-day-2021/

अस्वीकरण: यह अनुवाद शिष्टाचार के रूप में प्रदान किया गया है और केवल मूल अंग्रेज़ी स्रोत को ही आधिकारिक माना जाना चाहिए।


This email was sent to stevenmagallanes520.nims@blogger.com using GovDelivery Communications Cloud on behalf of: Department of State Office of International Media Engagement · 2201 C Street, NW · Washington, DC · 20520 GovDelivery logo

No comments:

Page List

Blog Archive

Search This Blog

(NYSE American: MAIA) Continues To March Green After The Bell (4 Key Technical Chart Levels Surpassed)

Now on the other side of today's morning bell, MAIA Biotechnology, Inc. (NYSE American: MAIA) is making a push for top spot on my w...