Wednesday, November 10, 2021

लैंगिक समता और समानता पर प्रथम राष्ट्रीय रणनीति

Department of State United States of America

अनुवादअमेरिकी विदेश विभाग केसौजन्य से



अमेरिकी विदेश विभाग
प्रेस बयान
विदेश मंत्री एंटनी जे. ब्लिंकन
नवंबर 4, 2021

किसी भी देश ने अभी तक लैंगिक समानता हासिल नहीं की है, लेकिन अमेरिका ने हाल ही में लैंगिक समता और समानता पर पहली राष्ट्रीय रणनीति (लैंगिक रणनीति) जारी कर लैंगिक विभाजन को पाटने की दिशा में ऐतिहासिक पहल की है। लैंगिक रणनीति अमेरिका के साथ-साथ दुनिया भर में महिलाओं, बालिकाओं, और एलजीबीटीक्यूआई+ लोगों के अधिकारों और अवसरों को बढ़ाने की अमेरिकी सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है, और हमारी इस दीर्घकालिक मान्यता पर ज़ोर देती है कि लैंगिक समता और समानता नैतिक और रणनीतिक दोनों ही तरह से अनिवार्य है।

जब हम कोविड-19 महामारी के बाद बेहतर पुनर्निर्माण में जुटे हैं और जलवायु संकट, आर्थिक व्यवधान, लोकतांत्रिक क्षरण, मानवाधिकार हनन, तथा संघर्ष एवं अन्य मानवीय आपात स्थितियों समेत दुनिया की सर्वाधिक गंभीर चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, तो ऐसे में  लैंगिक समता और समानता बहुत आवश्यक हो जाती है। हम जानते हैं कि अधिक समावेशी सरकारें इन वैश्विक चुनौतियों से बेहतर ढंग से निपट सकती हैं। लैंगिक रणनीति जारी करते हुए अमेरिका लिंग, नस्ल, जातीयता, लैंगिक झुकाव, लैंगिक पहचान या रुझान, विकलांगता और सामाजिक आर्थिक स्थिति से परे हरेक व्यक्ति को अपनी पूर्ण क्षमता के उपयोग में सक्षम बनाने की अपनी प्रतिबद्धता की भी पुष्टि करता है।

लैंगिक रणनीति संपूर्ण सरकार के स्तर पर एक व्यापक दृष्टिकोण प्रस्तुत करती है और सभी संघीय एजेंसियों से कार्यान्वयन हेतु ठोस कार्यक्रम विकसित करने की अपेक्षा करती है। अमेरिकी विदेश विभाग महिलाओं, बालिकाओं, एलजीबीटीक्यूआई+ लोगों, और पुरुष सहयोगियों के साथ-साथ साझेदार सरकारों, सिविल सोसायटी और निजी क्षेत्र के सहयोग से दुनिया भर में इस एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। महिलाओं, बालिकाओं, एलजीबीटीक्यूआई+ लोगों के विविध अधिकारों को आगे बढ़ाकर, हम सामूहिक समृद्धि, स्वास्थ्य और सुरक्षा तथा अपने राष्ट्र और दुनिया की सुरक्षा की दिशा में भी प्रगति कर सकेंगे।

लैंगिक समता और समानता पर राष्ट्रीय रणनीति का लिंक: https://www.whitehouse.gov/wp-content/uploads/2021/10/National-Strategy-on-Gender-Equity-and-Equality.pdf


मूल स्रोत: https://www.state.gov/the-first-national-strategy-on-gender-equity-and-equality/

अस्वीकरण: यह अनुवाद शिष्टाचार के रूप में प्रदान किया गया है और केवल मूल अंग्रेज़ी स्रोत को ही आधिकारिक माना जाना चाहिए।


This email was sent to stevenmagallanes520.nims@blogger.com using GovDelivery Communications Cloud on behalf of: Department of State Office of International Media Engagement · 2201 C Street, NW · Washington, DC · 20520 GovDelivery logo

No comments:

Page List

Blog Archive

Search This Blog

For You: Hiker Survives 50 Days in Canadian Wilderness

Plus, British Lawmakers Vote to Legalize Assisted Dying in Landmark Decision November 29, 2024, 4:42 ...