Tuesday, August 31, 2021

दाएश/आइसिस को पराजित करने के वैश्विक गठबंधन का बयान

Department of State United States of America

अनुवादअमेरिकी विदेश विभाग केसौजन्य से



अमेरिकी विदेश विभाग
प्रवक्ता का कार्यालय
मीडिया नोट
अगस्त 30, 2021

दाएश/आइसिस को पराजित करने के लिए बना वैश्विक गठबंधन 26 अगस्त 2021 को काबुल, अफ़ग़ानिस्तान में हुए हमलों की कड़ी निंदा करता है। हम दाएश/आइसिस आतंकवादियों के हाथों अफ़ग़ान एवं ब्रितानी आम नागरिकों और अमेरिकी सैनिकों की मौत पर दुखी हैं। इन मौतों को लेकर दुख इस कारण से और भी गहरा हो जाता है कि मरने वाले सुरक्षित निकलने की कोशिश कर रहे थे या मानवीय सहायता के इस मिशन में लगे थे।

गठबंधन और उसके साझेदार निरंतर कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं, जैसा कि हमने इराक़ और सीरिया में दाएश/आइसिस को उनके क़ब्ज़े वाले क्षेत्रों में हराने के लिए किया था। दाएश/आइसिस एक बड़ा दुश्मन बना हुआ है और हम उसकी स्थाई हार सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करना जारी रखेंगे। इसके लिए, हम दाएश/आइसिस-खुरासन सहित दाएश/आइसिस की वैश्विक शाखाओं का मुक़ाबला करने के गठबंधन के अनुभव और इसके कार्य समूहों के प्रयासों का लाभ उठाने, तथा उसके सदस्यों की पहचान करने और उन्हें सज़ा दिलाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

हम इस भयानक ख़तरे का प्रभावी ढंग से मुकाबला करने के लिए दाएश/आइसिस को पराजित करने के वैश्विक गठबंधन  की अगुआई में मिलकर काम करना जारी रखेंगे। इस प्रयास में, हम राष्ट्रीय शक्ति के सभी तत्वों — सैन्य, खुफ़िया, कूटनीतिक, आर्थिक, कानून प्रवर्तन — का उपयोग करेंगे ताकि इस क्रूर आतंकवादी संगठन की हार सुनिश्चित की जा सके। दाएश/आइसिस जहां कहीं भी सक्रिय है, हम उसके खिलाफ़ दृढ़ आतंकवादरोधी दबाव बनाना जारी रखेंगे।


मूल स्रोत: https://www.state.gov/statement-by-the-global-coalition-to-defeat-daesh-isis/.

अस्वीकरण: यह अनुवाद शिष्टाचार के रूप में प्रदान किया गया है और केवल मूल अंग्रेज़ी स्रोत को ही आधिकारिक माना जाना चाहिए।


This email was sent to stevenmagallanes520.nims@blogger.com using GovDelivery Communications Cloud on behalf of: Department of State Office of International Media Engagement · 2201 C Street, NW · Washington, DC · 20520 GovDelivery logo

No comments:

Page List

Blog Archive

Search This Blog

Hegseth Reminds Americans Freedom Comes at a Cost

View Online Hegseth Reminds Americans Freedom C...