Monday, June 14, 2021

फैक्ट शीट: अमेरिका और जी7+ की कोविड-19 महामारी को 2022 में हराने और अगली महामारी को रोकने की योजना

Department of State United States of America

अनुवादअमेरिकी विदेश विभाग केसौजन्य से



व्हाइट हाउस
तत्काल जारी करने के लिए
जून 11, 2011

आज राष्ट्रपति बाइडेन ने इस साल की गर्मियों के महीनों से आगे दुनिया के लिए कोविड-19 के 1 बिलियन से अधिक अतिरिक्त टीके उपलब्ध कराने की जी7 और अतिथि देशों के नेताओं की ऐतिहासिक प्रतिबद्धता का स्वागत किया, जिसमें से अमेरिका का योगदान टीके की आधा बिलियन ख़ुराकों का होगा।

यह प्रतिबद्धता 2022 में इस वैश्विक महामारी को समाप्त करने की दिशा में जी7+ के व्यापक प्रयासों का आधार है। जी7+ कार्य योजना, जिसे कॉर्नवाल में नेताओं की मंज़ूरी मिलनी है, में दुनिया के सबसे कमज़ोर तबके का टीकाकरण, आपात सहायता की आपूर्ति, विश्वव्यापी आर्थिक सुधार को बढ़ावा देना, तथा भविष्य की जैविक आपदाओं को रोकने, उनका पता लगाने एवं उनका मुक़ाबला करने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय को तैयार करने के उपाय शामिल हैं।

अमेरिका वैश्विक कोविड-19 टीकाकरण अभियान में जी7+ का नेतृत्व करते हुए, कोवैक्स के माध्यम से दुनिया के लिए 500 मिलियन सुरक्षित और प्रभावी कोविड-19 टीके प्रदान करेगा, जिसकी डिलीवरी अगस्त 2021 में शुरू होगी। यह दान, जिसकी घोषणा राष्ट्रपति बाइडेन ने कल की थी, इतिहास में टीकों का सबसे बड़ा एकल दान है, और यह अगले 12 महीनों में विशेष रूप से दुनिया के सबसे कमजोर लोगों को सुरक्षित और प्रभावी कोविड-19 टीकों की अतिरिक्त 1 बिलियन ख़ुराकें प्रदान करने की जी7+ की प्रतिबद्धता का आधा हिस्सा है।

इसके अलावा, हम जी7+ की महत्वाकांक्षा को पूरा करने के लिए ठोस और मूर्त क़दम उठा रहे हैं, तथा इस महामारी को समाप्त करने और अगली महामारी को रोकने के प्रयासों की अगुआई कर रहे हैं। हम अन्य देशों और निजी क्षेत्र के साझेदारों से हमारे साथ जुड़ने का आह्वान करते हैं।

वैश्विक कोविड-19 महामारी को समाप्त करने के लिए, अमेरिका और जी7+ निम्नांकित प्रयास करेंगे:

  • दुनिया के सबसे कमज़ोर तबके के टीकाकरण का काम तेज़ करना
    हम महामारी को समाप्त करने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य की दिशा में काम करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। टीकों की आधा बिलियन अतिरिक्त ख़ुराकें प्रदान करने की कल की घोषणा राष्ट्रपति बाइडेन द्वारा पहले घोषित टीकों की कम से कम 80 मिलियन खुराकों और 2 बिलियन डॉलर की फंडिंग के अलावा है जोकि अमेरिका कोवैक्स के समर्थन हेतु गावी को प्रदान कर चुका है। हम अन्य देशों से सुरक्षित एवं प्रभावी टीकों की अतिरिक्त ख़ुराकें प्रदान करने, टीकाकरण की तैयारियों को बढ़ाने और दुनिया भर में टीकाकरण के लिए निजी क्षेत्र के साझेदारों के साथ काम करने का आह्वान करते हैं।
  • टीकाकरण के आखिरी छोर के प्रयासों और लोगों को टीका लगाने की प्रक्रिया का समर्थन
    बाइडेन-हैरिस प्रशासन उन कार्यक्रमों के लिए करोड़ों डॉलर की सहायता प्रदान करेगा जो लैटिन अमेरिका, एशिया और अफ्रीका सहित दुनिया भर में टीकाकरण के लिए देशों और स्वास्थ्य तंत्रों को तैयार करने में मदद करते हैं। यह सहायता टीकाकरण और स्वास्थ्य तंत्रों को मज़बूत करने के लिए दुनिया भर के देशों और समुदायों को दिए जा रहे दीर्घकालिक अमेरिकी समर्थन के अतिरिक्त है।
  • इस वक़्त पीपीई और आपात चिकित्सा आपूर्ति के ज़रिए जीवन की रक्षा
    बाइडेन-हैरिस प्रशासन कमज़ोर देशों को उनक आपातकालीन प्रयासों में मदद करने में निवेश कर रहा है, जिसमें उनके स्वास्थ्य तंत्रों को मज़बूत करते हुए कोविड-19 मामलों में उछाल से निपटने के लिए चिकित्सा और अन्य जीवनरक्षक सामग्रियों की आपूर्ति, मामलों में उछाल पर नियंत्रण हेतु क्षमता निर्माण, और बीमारी के प्रसार को रोकने के उपाय शामिल है। हमें अपने आपातकालीन प्रयासों का विस्तार करना होगा, जिसमें जीवनरक्षक चिकित्सा सामग्रियों, ऑक्सीजन, परीक्षण किटों, दवाइयों और पीपीई की आपूर्ति शामिल हैं। हम 2021 में उन क्षेत्रों को आपातकालीन सहायता प्रदान कर रहे हैं, जहां इसकी सबसे अधिक आवश्यकता है, जिसमें भारत के लिए कई सहायता उड़ानें भेजना और 100 मिलियन डॉलर से अधिक की स्वास्थ्य सहायता प्रदान करना, तथा दक्षिण एशिया और लैटिन अमेरिका में प्रयासों का समर्थन करना शामिल है, जहां विभिन्न देश कोविड-19 के मामलों में उछाल का सामना कर रहे हैं।

हालांकि वैश्विक कोविड-19 प्रयासों के लिए अमेरिकी बचाव योजना (एआरपी) के तहत 11.5 बिलियन डॉलर प्रदान किए जा चुके हैं, हम कोविड-19 के खिलाफ़ और उससे उबरने के लिए वैश्विक प्रयासों को मज़बूत करना जारी रखेंगे, जिसमें ऑक्सीजन, परीक्षण किटों, दवाइयों और पीपीई सहित जीवनरक्षक चिकित्सा आपूर्ति में निवेश का विस्तार करना शामिल है। हम विश्व बैंक समूह और अन्य बहुपक्षीय विकास बैंकों से इन प्रयासों के लिए अपने वित्तीय समर्थन की गति तेज़ करने का आग्रह करते हैं।

  • वैश्विक आपूर्ति को बढ़ाना और मामलों में वृद्धि से निपटने की क्षमता हेतु सहयोग करना
    हमें सुरक्षित और प्रभावी कोविड-19 टीके, दवाइयों, कच्चे माल, परीक्षण सामग्रियों और चिकित्सा आपूर्ति के लिए स्थानीय उत्पादन क्षमता में अपना निवेश बढ़ाना होगा। हम इस महामारी और भावी महामारियों के लिए वैश्विक टीका आपूर्ति नेटवर्क विकसित करने और उसे बनाए रखने में मदद करेंगे।
    बाइडेन-हैरिस प्रशासन सुरक्षित और प्रभावी कोविड-19 टीकों की स्थानीय उत्पादन क्षमता में यूएस इंटरनेशनल डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (डीएफसी) के माध्यम से निवेश कर रहा है, जो 2022 के अंत तक टीकों की कम से कम 1 बिलियन ख़ुराकों के लिए सहयोग करेगा। इसमें अफ्रीका के लिए अफ्रीका में ही टीकों के उत्पादन हेतु अमेरिका, भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया की क्वाड वैक्सीन पार्टनरशिप के माध्यम से, तथा आईएफसी, प्रोपार्को और डीईजी सहित शीर्ष विकास वित्त संस्थानों के ज़रिए हमारे प्रयास शामिल हैं। हम मामलों में उछाल की स्थिति से निपटने के लिए चिकित्सा सामग्री, पीपीई तथा अन्य जीवनरक्षक उपचारों और वस्तुओं का उत्पादन करने के वास्ते एक क्षेत्रीय नेटवर्क विकसित करने के उद्देश्य का पुरज़ोर समर्थन करते हैं।

हमारा मानना है कि महामारी को ख़त्म करने के लिए उपरोक्त तात्कालिक कार्रवाई हमारी सामूहिक दीर्घकालिक तैयारियों में योगदान करती है। हम स्वास्थ्य संकट का पहला संकेत दिखते ही "अत्यधिक सतर्कता" की नीति के तहत चिकित्सा उपायों एवं सामग्रियों का उत्पादन बढ़ाने के लिए हर क्षेत्र में मामलों में उछाल संबधी स्थायी क्षमता विकसित करने हेतु प्रतिबद्ध हैं।

साथ ही, हम भविष्य की जैविक आपदाओं को रोकने के वास्ते वैश्विक स्वास्थ्य सुरक्षा को मज़बूत करने के लिए अविलंब क़दम उठाएंगे:

  • रोग निगरानी और आरंभिक चेतावनी व्यवस्था में बदलाव
    हमें संक्रामक रोग के ख़तरों की त्वरित पहचान की क्षमता को बहुत मज़बूत करना होगा। हम बीमारी के पूर्वानुमान और निगरानी व्यवस्था में सुधार करने, रोगाणुओं का तेज़ी से पता लगाने और इस त्वरित पहचान के अनुरूप कार्रवाई करने के उद्देश्य से एक समन्वित वैश्विक निगरानी नेटवर्क की स्थापना का समर्थन करेंगे। हम 100 दिनों के भीतर महामारी के खिलाफ़ सुरक्षित और प्रभावी साधनों के विकास, उत्पादन और तैनाती में तेज़ी लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
    बाइडेन-हैरिस प्रशासन सार्वजनिक स्वास्थ्य डेटा और बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण के लिए एआरपी से 500 मिलियन डॉलर का निवेश कर रहा है, जिसमें यूएस सेंटर फॉर डिज़ीज़ कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के तहत महामारी पूर्वानुमान और प्रकोप विश्लेषण के लिए एक नया केंद्र स्थापित करना शामिल है, जो वैश्विक महामारी की प्रारंभिक चेतावनी हेतु एक नए नेटवर्क के नेतृत्व में मददगार होगा। अमेरिकन जॉब्स प्लान (एजेपी) में महामारियों के लिए पहले से तैयारी करने की क्षमताओं के निर्माण के लिए 30 बिलियन डॉलर की व्यवस्था है, जिसमें 100 दिनों के भीतर सुरक्षित और प्रभावी निदानात्मक साधनों के विकास, उत्पादन और तैनाती की अमेरिकी क्षमता को बढ़ाना शामिल है।
  • वैश्विक स्वास्थ्य सुरक्षा को बढ़ाना
    हमें अन्य देशों और निजी क्षेत्र के साझेदारों के साथ मिलकर काम करना चाहिए ताकि 2021 के संयुक्तराष्ट्र महासभा सत्र तक एक उत्प्रेरक वैश्विक स्वास्थ्य सुरक्षा वित्तपोषण तंत्र के निर्माण और इसकी स्थायी फंडिंग के लिए समझौता किया जा सके। हम भविष्य के स्वास्थ्य सुरक्षा ख़तरों के खिलाफ़ शासन, निगरानी, जवाबदेही और पारदर्शिता का ज़रूरी तंत्र स्थापित करने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं। बाइडेन-हैरिस प्रशासन दुनिया भर में सार्वजनिक और निजी साझेदारों के गठबंधन का निर्माण करते हुए, आमसहमति बनाने  तथा 2021 में वैश्विक स्वास्थ्य सुरक्षा वित्तपोषण तंत्र की स्थापना और उसमें सतत निवेश के लिए प्रयासों का नेतृत्व कर रहा है। हमने राष्ट्रपति के वित्तीय वर्ष 2022 के बजट अनुरोध के ज़रिए इस वर्ष इस तंत्र की सीड फंडिंग हेतु 250 मिलियन डॉलर की मांग की है। हम इस वर्ष के संयुक्तराष्ट्र महासभा सत्र से पहले प्रगति की आशा करते हैं, जिसमें भविष्य की स्वास्थ्य आपदाओं के लिए शासन और आवश्यक पारदर्शिता पर आमसहमति शामिल है। इस संबंध में, बाइडेन-हैरिस प्रशासन महामारी के खिलाफ़ तैयारियों और प्रयासों हेतु स्वतंत्र पैनल (आईपीपीपीआर) द्वारा संयुक्तराष्ट्र में वैश्विक स्वास्थ्य ख़तरा परिषद की स्थापना की सिफारिश का स्वागत करता है।
    और हम पहले से बेहतर व्यवस्था बनाने के लिए और भी प्रयास करेंगे:
  • उबरने के लिए क्षमता का निर्माण
    महामारी समाप्त होने पर भी हम नहीं रुकेंगे: हमें कोविड-19 से वैश्विक रिकवरी के लिए भी निवेश करना होगा। बाइडेन-हैरिस प्रशासन महामारी के बाद के झटकों से उबरने में देशों की सहायता करने का पुरज़ोर समर्थन करता है। हम स्वास्थ्य तंत्रों को मज़बूत करने, निम्न एवं मध्यम आय वाले देशों के लिए बुनियादी ढांचे में निवेश को उत्प्रेरित करने, तथा लाखों लोगों को गरीबी और भूख में झोंकने तथा शिक्षा, राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक प्रणालियों को बाधित और अस्थिर करने वाले द्वितीयक प्रभावों को उलटने के लिए अपने विकास वित्त साधनों को पुनर्व्यवस्थित करना चाहते हैं। हम स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को और समर्थन देने के लिए विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) के पुनर्चक्रण प्रयासों का पुरज़ोर समर्थन करते हैं। हम वैश्विक शिक्षा के लिए अपनी मज़बूत प्रतिबद्धता को बनाए रखेंगे और खाद्य प्रणालियों की मज़बूती को बढ़ाएंगे, जिसमें महिलाओं एवं बालिकाओं को पेश आए अत्यधिक व्यवधानों के प्रभावों को कम करना शामिल है।
    अमेरिका लोगों की जान बचाने और कोविड-19 महामारी को समाप्त करने के लिए निरंतर प्रतिबद्ध रहा है। हम इस सप्ताहांत जी7+ कार्य योजना को अपनाए जाने की आशा करते हैं। हम अन्य देशों और निजी क्षेत्र के साझेदारों से इस महत्वाकांक्षा के समर्थन का आह्वान करते हैं।

मूल स्रोत: https://www.whitehouse.gov/briefing-room/statements-releases/2021/06/11/fact-sheet-united-states-and-g7-plan-to-defeat-the-covid-19-pandemic-in-2022-and-prevent-the-next-pandemic/ 

अस्वीकरण: यह अनुवाद शिष्टाचार के रूप में प्रदान किया गया है और केवल मूल अंग्रेज़ी स्रोत को ही आधिकारिक माना जाना चाहिए।


This email was sent to stevenmagallanes520.nims@blogger.com using GovDelivery Communications Cloud on behalf of: Department of State Office of International Media Engagement · 2201 C Street, NW · Washington, DC · 20520 GovDelivery logo

No comments:

Page List

Blog Archive

Search This Blog