Tuesday, May 18, 2021

फ़ैक्ट शीट: बाइडेन-हैरिस प्रशासन द्वारा स्वदेश और दुनिया भर में एलजीबीटीक्यूआई+ मानवाधिकारों को बढ़ावा

Department of State United States of America

अनुवादअमेरिकी विदेश विभाग केसौजन्य से



व्हाइट हाउस
मई 17, 2021

"हर कोई गरिमा और समानता का हक़दार है, चाहे वो कोई भी हो, वो किसी से भी प्यार करता हो, या उसकी पहचान कैसी भी हो — और हम एलजीबीटीक्यूआई+ लोगों के मानवाधिकारों को यहां स्वदेश में और दुनिया के कोने-कोने में आगे बढ़ाने के लिए सहयोगी देशों और साझेदारों के साथ सहभागिता जारी रखेंगे।"

– राष्ट्रपति जो बाइडेन

अमेरिका होमोफ़ोबिया, ट्रांसफ़ोबिया और बाइफ़ोबिया के खिलाफ़ अंतरराष्ट्रीय दिवस को मान्यता देने में अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ है। बाइडेन-हैरिस प्रशासन दुनिया भर में लेस्बियन, गे, बाइसेक्सुअल, ट्रांसजेंडर, क्वीयर और और इंटरसेक्स (एलजीबीटीक्यूआई+) व्यक्तियों के मानवाधिकारों को आगे बढ़ाने के लिए राष्ट्रपतीय निर्देश  को मज़बूती से लागू कर रहा है। निम्नांकित विवरण में इस बात का उल्लेख है कि अमेरिकी कूटनीति और विदेशी सहायता किस प्रकार राष्ट्रपतीय निर्देश के विभिन्न बिंदुओं के अनुरूप एलजीबीटीक्यूआई+ लोगों के मानवाधिकारों को बढ़ावा देने और उनकी रक्षा का काम कर रही हैं:

विदेशों में एलजीबीटीक्यूआई+ संबंधी पहचान या आचरण को अपराध करार दिए जाने का विरोध: विदेश विभाग, श्रम विभाग, और अंतरराष्ट्रीय विकास की अमेरिकी एजेंसी (यूएसएड) मानवाधिकारों का सम्मान करने वाले व्यवहार और नीतियों को बढ़ावा देने के लिए कूटनीतिक सहभागिता और विदेशी सहायता का उपयोग कर रहे हैं, जिसमें आपसी सहमति से बने समलैंगिक यौन संबंधों को अपराध की श्रेणी से हटाने की दिशा में किए जाने वाले प्रयास शामिल हैं। विदेश विभाग द्वारा प्रबंधित वैश्विक समानता कोष (जीईएफ़), जो समान विचारधारा वाली सरकारों, व्यवसायों और एलजीबीटीक्यूआई+ मानवाधिकारों की रक्षा हेतु सिविल सोसायटी के कार्यक्रमों का समर्थन करने वाले फ़ाउंडेशनों के बीच सार्वजनिक-निजी साझेदारी है, का़नूनी सुधार के लिए स्थानीय  प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए सहायता प्रदान करता है। इससे संबंधित गतिविधियों में मानवाधिकारों का लेखाजोखा, क़ानूनी हिमायत को समर्थन, और हितधारकों के विस्तृत समूह, जिसमें वकील, पुलिस और अन्य शामिल हैं, को प्रशिक्षण देने के क़दम शामिल हैं। यूएसएड एलजीबीटीक्यूआई+ मानवाधिकार संगठनों को अधिक सक्षम बनाने के प्रयासों का भी समर्थन करती है।

कमजोर एलजीबीटीक्यूआई+ शरणार्थियों और शरण चाहने वालों की सुरक्षा: विदेश विभाग विदेशों में एलजीबीटीक्यूआई+ शरणार्थियों की सुरक्षा बढ़ाने और दुनिया भर में एलजीबीटीक्यूआई+ शरणार्थियों के पुनर्वास के प्रयासों में संयुक्तराष्ट्र शरणार्थी एजेंसी (यूएनएचसीआर) का समर्थन करता है। सहारावर्ती अफ़्रीका और मध्य पूर्व में, विदेश विभाग शहरी इलाक़ों में एलजीबीटीक्यूआई+ शरणार्थियों की सुरक्षा के लिए सिविल सोसायटी संगठनों का समर्थन कर रहा है। होमलैंड सिक्योरिटी विभाग की आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन एजेंसी (आईसीई) अपनी नीतियों और कार्यक्रमों की लगातार समीक्षा कर रही है ताकि ट्रांसजेंडर लोगों की जरूरतों को निष्पक्ष और मानवीय ढंग से पूरा किया जा सके, यह सुनिश्चित करते हुए कि हम राष्ट्रपति के निर्देशों के अनुरूप चल रहे हैं।

मानवाधिकारों की रक्षा और ग़ैरभेदभाव को बढ़ावा देने के लिए विदेशी सहायता: 2011 में शुरुआत के बाद से, वैश्विक समानता कोष ने छोटे अनुदानों और आपात एवं त्वरित प्रयास संबंधी सहायता और 50 से अधिक तकनीकी सहायता परियोजनाओं के माध्यम से दुनिया के 100 से अधिक देशों में 83 मिलियन डॉलर से अधिक की फ़ंडिंग प्रदान की है। यूएसएड मल्टीडोनर एलजीबीटीक्यूआई ग्लोबल ह्यूमन राइट्स इनिशिएटिव का प्रबंधन करती है, जो स्थानीय नेतृत्व वाले एलजीबीटीक्यूआई+ संगठनों के समर्थन के वास्ते स्वीडन और कनाडा के वित्तीय और तकनीकी योगदान का उपयोग है। श्रम विभाग, मिलेनियम चैलेंज कॉरपोरेशन, निर्यात-आयात बैंक, और अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विकास वित्त निगम अपने कार्यक्रमों की समीक्षा कर रहे हैं ताकि उनमें एलजीबीटीक्यूआई+ लोगों को अधिक प्रभावी ढंग से शामिल किया जा सके।

विदेशों में एलजीबीटीक्यूआई+ लोगों के मानवाधिकार हनन के खिलाफ़ त्वरित और सार्थक कार्रवाई: विदेश विभाग ने विदेशों में एलजीबीटीक्यूआई+ लोगों के मानवाधिकारों की रक्षा के लिए बारंबार आवाज़ उठाई है, जिनमें उज़्बेकिस्तान, चेचन्या (रूस) और अन्य जगहों पर निशाना बनाए जा रहे लोग शामिल हैं। जीईएफ़ के माध्यम से विदेश विभाग अग्रिम पंक्ति के मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को आपात सहायता भी प्रदान करता है, जिसमें सुरक्षा संबंधी प्रशिक्षण शामिल है। यूएसएड कैरिबियन, अफ़्रीका और एशिया में एलजीबीटीक्यूआई+ लोगों को आपात सहायता उपलब्ध कराने में भी सहयोग करती है।

अंतरराष्ट्रीय गठबंधन बनाना: संयुक्तराष्ट्र स्थित अमेरिकी मिशन ने संयुक्तराष्ट्र एलजीबीटीआई कोर ग्रुप में फिर से अमेरिकी सहभागिता का नेतृत्व किया है, जिसमें बाइडेन-हैरिस प्रशासन के पहले दिन से ही कोर ग्रुप के हर बयान पर अमेरिकी समर्थन सुनिश्चित करना शामिल है। न्याय विभाग ने लैंगिक घृणा संबंधी अपराधों के मुद्दे पर यूरोप में सुरक्षा एवं सहयोग संगठन की वर्चुअल बैठक में भाग लिया, जिसके दौरान यूएस शेपर्ड/बर्ड हेट क्राइम प्रिवेंशन एक्ट 2009 और एलजीबीटीक्यूआई+ समुदाय की जरूरतों को अधिक व्यापक रूप से पूरा करने हेतु अमेरिकी प्रयासों पर प्रकाश डाला गया। विदेश विभाग ने अमेरिकी राष्ट्रों के संगठन, अफ़्रीकी संघ और दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्रों के संघ के कार्यों में एलजीबीटीक्यूआई+ मानवाधिकारों को शामिल करने के अवसरों की पहचान के लिए एक अंतरएजेंसी कार्य समूह का भी गठन किया है।

असंगत नीतियों को रद्द करना: इस प्रशासन ने पिछले प्रशासन की उन नीतियों को रद्द कर दिया है जो दुनिया भर में एलजीबीटीक्यूआई+ लोगों के मानवाधिकारों को आगे बढ़ाने संबंधी राष्ट्रपति के निर्देश के अनुरूप नहीं थे। उदाहरण के लिए, रक्षा विभाग ने पिछले प्रशासन में संचालित ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को लक्षित करने वाली प्रतिकूल कार्मिक कार्रवाइयों को रोकने के लिए अंतरिम दिशानिर्देश जारी किया है। यूएसएड ने भी "लैंगिक समानता और महिला सशक्तिकरण नीति" और "2017-2021 के लिए मानव तस्करी विरोधी नीति" को संशोधित किया है, जिसके तहत विशेष रूप से एलजीबीटीक्यूआई+ लोगों को प्रभावित करने वाले बिंदुओं को हटाया या कम किया गया है। यूएसएड और एलजीबीटीक्यूआई+ मानवाधिकारों के लिए ज़िम्मेदार अन्य सरकारी अधिकारियों ने व्यापक मानवाधिकारों और लैंगिक मुद्दों से जुड़े कार्यक्रमों के साथ घनिष्ठ संबंध पुनर्स्थापित किए हैं, और वे दुनिया भर के मिशनों के साथ फिर से जुड़ गए हैं।


मूल स्रोत: https://www.whitehouse.gov/briefing-room/statements-releases/2021/05/17/fact-sheet-the-biden-harris-administration-is-advancing-lgbtqi-human-rights-at-home-and-across-the-globe/ 

अस्वीकरण: यह अनुवाद शिष्टाचार के रूप में प्रदान किया गया है और केवल मूल अंग्रेज़ी स्रोत को ही आधिकारिक माना जाना चाहिए।


This email was sent to stevenmagallanes520.nims@blogger.com using GovDelivery Communications Cloud on behalf of: Department of State Office of International Media Engagement · 2201 C Street, NW · Washington, DC · 20520 GovDelivery logo

No comments:

Page List

Blog Archive

Search This Blog

U.S. Department of Justice DOJ Press Releases & News Update

You are subscribed to DOJ Press Releases & News for U.S. Department of Justice. This information has recen...