Wednesday, March 3, 2021

अलेक्सी नवाल्नी को ज़हर देने और क़ैद करने के लिए रूस पर प्रतिबंधों की घोषणा

Department of State United States of America

अनुवादअमेरिकी विदेश विभाग केसौजन्य से



विदेश विभाग
प्रवक्ता का कार्यालय
विदेश मंत्री एंटनी जे. ब्लिंकन का बयान
मार्च 2, 2021

रूस द्वारा रूसी विपक्ष की एक प्रमुख शख़्सियत अलेक्सी नवाल्नी की हत्या के उद्देश्य से अगस्त 2020 में रासायनिक हथियार के इस्तेमाल और फिर जनवरी 2021 में उन्हें क़ैद किए जाने की निंदा करने और इस संबंध में क़दम उठाने में अमेरिका भी यूरोपीय संघ का साथ दे रहा है। हम रूस के गहराते अधिनायकवाद के बारे में यूरोपीय संघ की चिंताओं से सहमत हैं, और अपने नए वैश्विक मानवाधिकार प्राधिकारों के तहत रूस पर प्रतिबंध लगाने के यूरोपीय संघ के दृढ़ संकल्प का स्वागत करते हैं।

अमेरिका सरकार ने अपने प्राधिकारों का उपयोग करते हुए एक स्पष्ट संकेत भेजा है कि रूस द्वारा रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल और मानवाधिकारों के दुरुपयोग के गंभीर परिणाम होंगे। रासायनिक हथियारों का किसी भी तरह से इस्तेमाल किया जाना अस्वीकार्य और अंतरराष्ट्रीय मानदंडों के विरुद्ध है।

अमेरिका लगातार श्री नवाल्नी के खिलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई के क़दम को राजनीति से प्रेरित बताता रहा है, और इस आकलन से जी7 के हमारे साझेदार और यूरोपीय मानवाधिकार न्यायालय भी सहमत हैं। हम एक बार फिर रूसी सरकार से श्री नवाल्नी को तुरंत और बिना शर्त रिहा करने की मांग करते हैं।

आज उठाए गए क़दमों के तहत विदेश विभाग यूएस केमिकल एंड बायोलॉजिकल वेपंस कंट्रोल एंड वारफ़ेयर एलिमिनेशन एक्ट, 1991 के अनुरूप, तीन साल पहले इसी सप्ताह, ब्रिटेन में सर्गेई स्क्रिपल के खिलाफ़ 2018 के रासायनिक हथियार हमले के बाद रूस पर लगाए गए मौजूदा प्रतिबंधों का विस्तार करेगा। विदेश विभाग ने कार्यकारी आदेश (ई.ओ.) 13382 के तहत उपायों को भी लागू किया है, जो सामूहिक विनाश के हथियारों का प्रसार करने वालों को लक्षित करता है, साथ ही काउंटरिंग अमेरिकाज़ एडवर्सरीज़ थ्रू सैंक्शंस एक्ट (काट्सा) के तहत रूसी रासायनिक हथियारों कार्यक्रम तथा रक्षा और खुफ़िया क्षेत्रों से संबद्ध कई रूसी व्यक्तियों और संस्थाओं के खिलाफ़ कार्रवाई की है। इसके अलावा, विदेश विभाग इंटरनेशनल ट्रैफ़िक इन आर्म्स रेगुलेशंस की धारा 126.1 में संशोधन करके रक्षा सामग्रियों और सेवाओं के निर्यात के लिए प्रतिबंधित देशों की सूची में रूस को शामिल करेगा, इसमें अंतरिक्ष के क्षेत्र में सरकार के स्तर पर सहयोग संबंधी कुछ अपवाद शामिल रहेंगे। हालांकि छह महीने की संक्रमण अवधि के बाद कमर्शियल क्षेत्र में अंतरिक्ष सहयोग से जुड़े निर्यात को प्रतिबंधित किया जाएगा।

वित्त विभाग सात रूसी सरकारी अधिकारियों पर प्रतिबंध लगा रहा है, जिनमें से पांच नवाल्नी को ज़हर दिए जाने में भूमिका के लिए पूर्व में यूरोपीय संघ और ब्रिटेन द्वारा प्रतिबंधित किए गए थे, और दो को यूरोपीय संघ ने श्री नवल्नी की गिरफ़्तारी और उन्हें क़ैद किए जाने की प्रतिक्रिया में प्रतिबंधित किया था। वहीं वाणिज्य विभाग रूस के सामूहिक विनाश के हथियार कार्यक्रमों तथा रासायनिक हथियार संबंधी क्रियाकलापों से जुड़ी प्रसार गतिविधियों के कारण 14 उपक्रमों को प्रतिबंधित उपक्रमों की सूची में जोड़ रहा है।

आज उठाए गए क़दमों के बारे में अधिक जानकारी के लिए कृपया विदेश विभाग की फ़ैक्ट शीट देखें।


मूल स्रोत: https://www.state.gov/imposing-sanctions-on-russia-for-the-poisoning-and-imprisonment-of-aleksey-navalny/

अस्वीकरण: यह अनुवाद शिष्टाचार के रूप में प्रदान किया गया है और केवल मूल अंग्रेज़ी स्रोत को ही आधिकारिक माना जाना चाहिए।


This email was sent to stevenmagallanes520.nims@blogger.com using GovDelivery Communications Cloud on behalf of: Department of State Office of International Media Engagement · 2201 C Street, NW · Washington, DC · 20520 GovDelivery logo

No comments:

Page List

Blog Archive

Search This Blog

Kickstart Your 2025 Trading Success - Today Live @ 1 PM ET

a simple, repeatable pattern designed... ...