Monday, March 7, 2022

रूसी अभिजात वर्ग, दुष्प्रचार माध्यमों और रक्षा उपक्रमों के खिलाफ़ कार्रवाई

Department of State United States of America

अनुवादअमेरिकी विदेश विभाग केसौजन्य से



प्रेस विज्ञप्तिअमेरिकी विदेश विभाग
प्रवक्ता का कार्यालय
विदेश मंत्री एंटनी जे. ब्लिंकन का बयान
मार्च 3, 2022

रूस की सरकार को यूक्रेन के खिलाफ़ अपनी आक्रामकता की गंभीर आर्थिक और कूटनीतिक क़ीमत चुकानी पड़े, ये सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता में अमेरिका अपने सहयोगी देशों और साझेदारों के साथ एकजुट है। आज हम रूसी अभिजात वर्ग और उनके वित्तीय नेटवर्क एवं परिसंपत्तियों, यूक्रेन की अस्थिरता में योगदान करने वाले प्रमुख रूसी दुष्प्रचार माध्यमों, और रूसी परिसंघ के रक्षा उपक्रमों को निशाना बना रहे हैं, और साथ ही रूसी तेल एवं गैस शोधन उपक्रमों पर अतिरिक्त निर्यात नियंत्रण प्रतिबंध लागू कर रहे हैं। इन कार्रवाइयों से स्पष्ट है कि यूक्रेन के खिलाफ़ रूस के जघन्य युद्ध का समर्थन करने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं के लिए छिपने की कोई जगह नहीं है।

विदेश विभाग और वित्त विभाग की आज की कार्रवाइयां रूसी अभिजात वर्ग के कुछ सर्वाधिक धनी लोगों को लक्षित करती हैं जो पुतिन के क़रीबियों में से हैं: अलीशर उस्मानोव, बोरिस अर्केडी और इगोर रोटेनबर्ग, तथा उनके परिवार के सदस्य और उनसे जुड़ी संस्थाएं। ये कार्रवाइयां इन प्रभावशाली रूसी अधिकारियों को भी लक्षित करती हैं: ट्रांसनेफ्ट के अध्यक्ष निकोलाई टोकारेव; रोस्टेक के सीईओ सर्गेई चेमेज़ोव; और वीईबी.आरएफ़ के अध्यक्ष इगोर शुवालोव। राष्ट्रपति पुतिन की कोटरी में शामिल इन लोगों ने रूसी लोगों की क़ीमत पर खुद को समृद्ध किया है, और उनका समर्थन यूक्रेन के खिलाफ़ पुतिन की मर्ज़ी के युद्ध में मददगार साबित हुआ है।

दूसरी बात, अमेरिकी सरकार यूक्रेन सहित पूरी दुनिया में चलाए जा रहे रूस के दुष्प्रचार और अस्थिरकारी प्रभाव वाले अभियान में शामिल लोगों को लक्षित कर रही है। विदेश विभाग रूसी परिसंघ के दुष्प्रचार अभियान के मुख्य किरदार एवं व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव को ई.ओ. 14024 के तहत प्रतिबंधित कर रहा है। वित्त विभाग का विदेशी परिसंपत्ति नियंत्रण कार्यालय (ओएफ़एसी) रूसी अभिजात वर्ग के सदस्य येवगेनी प्रिगोझिन को प्रतिबंधित कर रहा है, जिन पर पूर्व में भी विभिन्न प्रतिबंधात्मक आदेशों के तहत पाबंदियां लगाई जा चुकी हैं। आज, ओएफ़एसी प्रिगोझिन की पत्नी पोलीना, बेटी ल्युबोव और बेटे पावेल पर भी प्रतिबंध लगा रहा है, जो उनके व्यावसायिक उद्यम में अलग-अलग भूमिकाएं निभाते हैं। इसके अलावा, ओएफ़एसी रूस के वैश्विक दुष्प्रचार अभियान से जुड़े 26 व्यक्तियों और सात संस्थाओं को प्रतिबंधित कर रहा है, विशेष रूप से जिनको रूसी खुफ़िया सेवाओं का समर्थन प्राप्त है। ये व्यक्ति और संस्थाएं वैध समाचार साइटों के रूप में काम करने का दावा करने वाले माध्यमों का उपयोग करते हैं, लेकिन असल में रूसी परिसंघ के लिए दुष्प्रचार और अतिराष्ट्रवादी प्रोपेगेंडा फैलाते हैं। इन 33 व्यक्तियों और संस्थाओं को ई.ओ. 13661, ई.ओ. 13694 यथा संशोधित, ई.ओ. 13848, और काउंटरिंग अमेरिकाज़ एडवर्सरीज़ थ्रू सेंक्शंस एक्ट (काट्सा) की धारा 224(ए)(l)(बी) सहित विभिन्न प्राधिकरणों के तहत प्रतिबंधित किया गया है।

तीसरी बात, विदेश विभाग रक्षा सेक्टर से संबंधित 22 उपक्रमों को प्रतिबंधित कर रूस के रक्षा सेक्टर पर भारी क़ीमत थोप रहा है। ये दूरगामी प्रतिबंध रूसी सेना के लिए लड़ाकू विमान, इंफ़्रैंट्री युद्धक वाहन, इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणाली तथा मिसाइल और मानवरहित विमानों का विकास और उत्पादन करने वाली संस्थाओं को लक्षित करते हैं। ये प्रतिबंध पुतिन की युद्धक मशीन की जड़ों पर प्रहार करते हैं।

चौथी बात, वाणिज्य विभाग रूस के पेट्रोलियम शोधन सेक्टर से संबद्ध तेल और गैस उत्पादन उपकरणों पर निर्यात नियंत्रण लगा रहा है। चूंकि रूसी सरकार के राजस्व का एक बड़ा हिस्सा तेल और गैस की बिक्री से आता है, इसलिए इन कार्रवाइयों से सैन्य हमले का समर्थन करने और जारी रखने हेतु धन जुटाने की रूस की क्षमता कम हो जाएगी। ये उपाय इस क्षेत्र में अमेरिकी निर्यात नियंत्रणों को यूरोपीय संघ के नियंत्रणात्मक उपायों के साथ संरेखित भी करते हैं।

अंत में, आज विदेश विभाग रूसी अभिजात वर्ग के कुछ सदस्यों, उनके परिजनों और निकट सहयोगियों को इमिग्रेशन एंड नेशनलिटी एक्ट की धारा 212(ए)(3)(सी) के अनुसार वीज़ा देने पर रोक के लिए एक नई वीज़ा प्रतिबंध नीति की घोषणा कर रहा है। अभिजात वर्ग के इन लोगों को रूस की अस्थिरकारी विदेश नीति के समर्थन में घातक गतिविधियों को निर्देशित करने, अधिकृत करने, फ़ंडिंग करने, अहम समर्थन देने या उन्हें अंजाम देने के लिए जाना जाता है। रूसी सरकार की अस्थिरकारी गतिविधियों के लिए अपना समर्थन और अपनी भागीदारी बंद करने वालों पर से प्रतिबंध हटाए जा सकते हैं। आज इस नीति के तहत आरंभिक कार्रवाई में हम रूसी अभिजात वर्ग के 19 सदस्यों तथा उनके 47 परिजनों और करीबी सहयोगियों को लक्षित कर रहे हैं। हम इस वीज़ा प्रतिबंध नीति में नए नाम जोड़ना जारी रखेंगे, जब तक कि ऐसे लोग क्रेमलिन की अस्थिरकारी गतविधियों को समर्थन देना बंद नहीं कर देते। हम सहयोगी देशों और साझेदारों द्वारा भी हाल में की गई ऐसी कार्रवाइयों का स्वागत करते हैं।

अमेरिका यूक्रेन के खिलाफ़ रूसी आक्रमण के खिलाफ़ दुनिया भर के हमारे सहयोगियों और साझेदारों के निरंतर समर्थन की सराहना करता है। हम यूक्रेनी लोगों की बहादुरी की भी सराहना करते हैं जो अपने देश की रक्षा के लिए लड़ रहे हैं और जिन्हें अकारण किए गए रूसी हमले का सामना करना पड़ा है। हम उनके साथ एकजुटता से खड़े हैं और हम क्रेमलिन की आक्रामकता का सामना करने के लिए यूक्रेन की सरकार और लोगों का समर्थन जारी रखेंगे, और हम यूक्रेन की संप्रभुता, स्वतंत्रता और क्षेत्रीय अखंडता के लिए अपने समर्थन के प्रति कृतसंकल्प हैं।

आज की कार्रवाई के बारे में अधिक जानकारी के लिए, कृपया विदेश विभाग की फ़ैक्टशीट  विभाग और वित्त विभाग की प्रेस विज्ञप्ति  देखें।


मूल स्रोत: https://www.state.gov/targeting-russian-elites-disinformation-outlets-and-defense-enterprises/

अस्वीकरण: यह अनुवाद शिष्टाचार के रूप में प्रदान किया गया है और केवल मूल अंग्रेज़ी स्रोत को ही आधिकारिक माना जाना चाहिए।


This email was sent to stevenmagallanes520.nims@blogger.com using GovDelivery Communications Cloud on behalf of: Department of State Office of International Media Engagement · 2201 C Street, NW · Washington, DC · 20520 GovDelivery logo

No comments:

Page List

Blog Archive

Search This Blog

The income strategy that can beat covered calls

Sometimes investors find the stocks ...   Sponsored ...